Monday, 29 October 2018

SBI अगले 2 महीने में बंद कर देगा अपनी 4 सेवाएं, ग्राहकों के लिए जानना है जरूरी

अगले दो महीने में बंद हो जाएंगी एसबीआई की ये सेवाएं (फाइल फोटो)


सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अगले दो महीनों में अपनी 4 बैंकिंग सेवाओं को बंद करने जा रहा है. इन सेवाओं को बंद करने के संबंध में बैंक की ओर से घोषणा भी की जा चुकी है. SBI नगद निकासी पर कुछ प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. वहीं इसकी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं में भी कुछ बदलाव होंगे. आइये जानते हैं SBI की सेवाओं में क्या बदलाव होंगे.
बंद हो जाएंगे SBI के ये डेबिट कार्ड
RBI के निेर्देशों के तहत बैंकों को अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारि एटीएम कार्ड को बंद करना है. इन एटीएम काड की क्लोनिंग होने की संभावना रहती है. RBI के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक 31 दिसंबर से अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारित एटीएम कम डेबिट कार्ड बंद करने जा रहा है. ऐसे में यदि आपके पास ऐसा कार्ड है तो जल्द से जल्द जा कर अपना कार्ड बदल लें. एसबीआई की ओर से चिप वाले कार्ड निशुल्क दिए जा रहे हैं.
SBI से पैसे निकालने में इन बातों का रखना होगा ध्यान
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक 1 नवम्बर से एटीएम कार्ड के जरिए 20 हजार रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे. पहले बैंक के ग्राहक एटीएम के जरिए 40 हजार रुपये की राशि निकाल सकते थे. एसबीआई की ओर से कैशलेस व डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.
मोबाइल बैंकिंग में भी SBI कर रहा है ये बदलाव
यदि आपके अपना मोबाइल नम्बर बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है तो आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा या ऑनलाइन बैंकिंग सेवा बंद हो सकती है. इस बारे में बैंक की ओर से लगातार नोटिफिकेशन भेज कर ग्राहकों को जागरूक भी किया जा रहा है. अब तक जिन ग्राहकों ने अपना मोबाइल नम्बर लिंक नहीं कराया है उन्हें जल्द से जल्द अपना नम्बर लिंक करा लेना चाहिए.
बंद हो जाएगा SBI Buddyभारतीय स्टेट बैंक अपना मोबाइल वॉलेट SBI Buddy 1 नवम्बर से बंद करने जा रहा है. इस हालांकि बैंक के अनुसार इस वॉलेट सेवा को बंद किया जा चुका है. लकिन जिन ग्राहकों के पैसे इस वॉलेट में पड़े हैं वो पैसे कैसे वापस ले सकते हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

No comments:

Post a Comment

Does stress in early childhood have larger impact in the later years?

Stress in childhood and adulthood has combined impact on hormone patterns and ultimately in health outcomes, a recent study suggest...