करवाचौथ 27 अक्टूबर (शनिवार) को है. इस पर्व पर भारतीय महिलाएं सूर्योदय से लेकर चांद निकलने तक अपने पतियों की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए व्रत रखती हैं. अगर आपने मन में अपनी पत्नी को कुछ अच्छा उपहार देने की योजना है तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे. बाजार में ज्वेलरी से लेकर फोन तक उपलब्ध हैं, जिन पर त्योहारी सीजन के कारण भारी छूट चल रही है. इसे आप उपहार के तौर पर चुन सकते हैं.
एप्पल आईफोन एक्स 64जीबी
यह फोन देकर आप यह करवाचौथ यादगार बना सकते हैं. यह सबसे आधुनिक फोन है. इसमें वे सभी फीचर हैं जिनकी आम तौर पर हमें रोज के कामों में जरूरत पड़ती है. और वैसे भी महिलाओं को लेटेस्ट तकनीक का फोन इस्तेमाल करना अच्छा लगता है. इस फोन में फीचर से लेकर लुक तक सब शानदार है. आप इस फोन को ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. एनसीआर में कंपनियां कुछ ही घंटों में फोन की डेलिवरी तक कर रही हैं.
यह फोन देकर आप यह करवाचौथ यादगार बना सकते हैं. यह सबसे आधुनिक फोन है. इसमें वे सभी फीचर हैं जिनकी आम तौर पर हमें रोज के कामों में जरूरत पड़ती है. और वैसे भी महिलाओं को लेटेस्ट तकनीक का फोन इस्तेमाल करना अच्छा लगता है. इस फोन में फीचर से लेकर लुक तक सब शानदार है. आप इस फोन को ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. एनसीआर में कंपनियां कुछ ही घंटों में फोन की डेलिवरी तक कर रही हैं.
फ्लोरल अनारकली कुर्ती
फेस्टिव सीजन में कपड़ों पर भी अच्छी छूट चल रही है. महिलाओं को फ्लोरल अनारकली कुर्ती काफी पसंद आती है. इसे पहनने का मौसम भी शुरू हो चुका है. हालांकि, इसकी कीमत को देखकर लोग जल्द इसे खरीदते नहीं हैं लेकिन यह पोशाक पर्सनेल्टी को चार चांद लगा देती है. पेटीएम मॉल पर इसे लेकर अच्छी सेल चल रही है, जहां से आप इसे ऑनलाइन मंगा सकते हैं.
एंब्रॉयडरी साड़ी
ज्वेलरी के बाद साड़ी महिलाओं के पसंदीदा उपहारों में से एक है. जॉर्जेट एंब्रॉयडरी साड़ी देखने में काफी खूबसूरत होती है. यह पर्सनेल्टी को निखार देती है. अगर आपको कोई और उपहार नहीं समझ आ रहा तो इसे चुन सकते हैं. त्योहारी सीजन में इस पर ढेरों ऑनलाइन ऑफर चल रहे हैं.
ज्वेलरी के बाद साड़ी महिलाओं के पसंदीदा उपहारों में से एक है. जॉर्जेट एंब्रॉयडरी साड़ी देखने में काफी खूबसूरत होती है. यह पर्सनेल्टी को निखार देती है. अगर आपको कोई और उपहार नहीं समझ आ रहा तो इसे चुन सकते हैं. त्योहारी सीजन में इस पर ढेरों ऑनलाइन ऑफर चल रहे हैं.
क्लॉर मेलबर्न वुमेन ब्लैक सैंडिल
क्लॉर मेलबर्न वुमेन ब्लैक सैंडिल भी इस करवाचौथ पर आपकी पत्नी के लिए शानदार उपहार हो सकता है. यह काफी आरादेह भी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार यह स्टाईलीश सैंडिल चिक डिजाइन और लुक के कारण महिलाओं में काफी लोकप्रिय भी है. इस पर भी ई-कॉमर्स कंपनियां काफी छूट दे रही हैं. पेटीएम मॉल में इस पर भारी छूट मिल रही है.
क्लॉर मेलबर्न वुमेन ब्लैक सैंडिल भी इस करवाचौथ पर आपकी पत्नी के लिए शानदार उपहार हो सकता है. यह काफी आरादेह भी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार यह स्टाईलीश सैंडिल चिक डिजाइन और लुक के कारण महिलाओं में काफी लोकप्रिय भी है. इस पर भी ई-कॉमर्स कंपनियां काफी छूट दे रही हैं. पेटीएम मॉल में इस पर भारी छूट मिल रही है.
एटनिको गोल्ड प्लेटेड झुमकी ईयररिंग्स
अगर आप इस करवाचौथ पर अपनी पत्नी के लिए यह उपहार चुनते हैं तो यह उनके लिए सबसे अनमोल साबित होगा. क्योंकि जेवर महिलाओं की पहली पसंद होते हैं. कुर्ते और जींस के आउटफिट पर ये झुमकी काफी जंचती है. इसके बाजार में ढेरों डिजाइन और कलर मौजूद हैं और वह भी छूट के साथ.
अगर आप इस करवाचौथ पर अपनी पत्नी के लिए यह उपहार चुनते हैं तो यह उनके लिए सबसे अनमोल साबित होगा. क्योंकि जेवर महिलाओं की पहली पसंद होते हैं. कुर्ते और जींस के आउटफिट पर ये झुमकी काफी जंचती है. इसके बाजार में ढेरों डिजाइन और कलर मौजूद हैं और वह भी छूट के साथ.
No comments:
Post a Comment